..इस वीकेंड के टॉप क्वारंट्यून्स

..इस वीकेंड के टॉप क्वारंट्यून्स
..इस वीकेंड के टॉप क्वारंट्यून्स

सिद्धी जैन

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। वीकेंड बस दो दिन दूर है और संगीत के दीवाने पहले से ही नई धुनों, गानों की तलाश में हैं, जिन्हें वे घर से काम करने और हफ्तेभर तक व्यस्त रहने के बाद बार-बार सुन सके और मन को तरोताजा कर सकें।

खासकर कोरोना संकट के बीच घर से काम करने वालों के टाइम पास के लिए संगीत बेहतर साथी है और यह सुकून भी पहुंचाता है।

टिकटॉक के क्रिएटर्स की ओर से आने वाला सोशल म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप रेसो ने अपने डिस्कवर पेज पर क्वारंट्यून्स को सॉन्ग टैब के रूप में जोड़ा है, जिसमें तीन रेडियो स्टेशन होम कॉन्सर्ट्स, चिल और वर्क इट आउट हैं।

वीकेंड के लिए वर्कआउट में इसका टॉप सॉन्ग सिद्धू मीज वाला, बोहेमिया का गाया सेम बीफ है, जबकि अगर आप लो-फाई में सुनना चाहते हैं तो किना का गाना कैन वी किस फॉरएवर? शीर्ष पसंद में शामिल है।

होम कॉन्सर्ट्स की बात करें तो क्वारंट्यून्स में फ्रैंक ओशन का गाना नाइक्स टॉप म्यूजिक विकल्प में हैं, जबकि चिल में लौव का गाना फीलिंग्स है।

Created On :   7 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story