गैंगस्टर विकास दूबे पर बनी फिल्म का ट्रेलर जारी
लखनऊ, 21 अगस्त (आईएएनएस)। गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का शीर्षक प्रकाश दुबे कानपुर वाला है, जिसे गोल्डन बर्ड पिक्च र्स द्वारा निर्मित किया गया है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की तरह नजर आने वाले अभिनेता प्रमोद विक्रम सिंह फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
एक और गैंगस्टर अमर दुबे, जिसे फिल्म में समर के नाम से दिखाया जाएगा, उसकी भी ट्रेलर में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति नजर आई है।
दिलचस्प बात यह है कि ट्रेलर में नजर आता है कि अमर दुबे और विकास दुबे की हत्या होती है न कि वे कथित मुठभेड़ में मरते हैं। फिल्म को आकाश सिंह गहरवार ने निर्देशित किया है।
इससे पहले, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा था कि वह गैंगस्टर के जीवन पर एक वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   21 Aug 2020 5:30 PM IST