ये रिश्ते हैं प्यार के के बाद मुझे पहचानेंगे लोग : कावेरी प्रियम

These are the relationships people will recognize me after love: Kaveri Priyam
ये रिश्ते हैं प्यार के के बाद मुझे पहचानेंगे लोग : कावेरी प्रियम
ये रिश्ते हैं प्यार के के बाद मुझे पहचानेंगे लोग : कावेरी प्रियम
हाईलाइट
  • ये रिश्ते हैं प्यार के के बाद मुझे पहचानेंगे लोग : कावेरी प्रियम

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। ये रिश्ते हैं प्यार के में कुहू के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री कावेरी प्रियम का कहना है कि इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है।

अभिनेत्री ने कहा, यह काफी बड़ा शो है और पूरे भारत में यहां तक कि गांवों में भी इसे देखा जाता है। इसने मेरी लोकप्रियता बढ़ाई है, क्योंकि मैं जब मॉल में जाती हूं तब सोचती हूं कि शायद लोग मुझे मेरे सीधे बालों में नहीं पहचान पाएंगे, लेकिन वे फिर मेरे पास आकर सेल्फी के लिए कहते हैं। अब हर कोई मुझे जानता है, मैं लोकप्रिय हो गई हूं। इन सब के लिए राजन सर का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।

Created On :   23 Feb 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story