बॉलीवुड सितारे हुए नस्लभेद का शिकार, इन सितारों ने झेला है रंगभेद का दर्द

बॉलीवुड सितारे हुए नस्लभेद का शिकार, इन सितारों ने झेला है रंगभेद का दर्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को सिडनी से मेलबर्न की यात्रा के दौरान नस्लीय भेदभाव का सामना कर पड़ा। शिल्पा के अनुसार आस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर उनके साथ नस्लभेदी व्यवहार किया गया। शिल्पा ने खुद के साथ हुए इस वाकये को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयां किया है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके साथ गलत बर्ताव किया गया। सिर्फ यही नहीं शिल्पा को वहां नस्लभेदी टिप्पणी भी सुननी पड़ी। इस घटना के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस आपत्तिजनक व्यवहार की जानकारी दी। साथ ही अपने पोस्ट में शिल्पा ने एयरलाइन कंपनी को भी अपने स्टाफ के गलत व्यवहार के बारे में बताने की कोशिश की।

शिल्पा ही नहीं बॉलीवुड के कई और सितारे ऐसे हैं जो देश से बाहर आने-जाने के दौरान रंगभेद और नस्लीय टिप्पणी के शिकार हुए हैं।

Created On :   24 Sept 2018 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story