बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने साल 2021 में कहा दुनिया को अलविदा

अलविदा 2021 बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने साल 2021 में कहा दुनिया को अलविदा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल का कुछ ही दिनों में अंत होने वाला है, हम 2022 में नई खुरूआत के लिए आगे बढ़ने ही वाले हैं। यह साल बॉलीवुड के काफी भारी रहा, 2021 ने इंडस्ट्री से उसके कई टिमटिमाते सितारों को छीन लिया है। इस साल अलविदा कहने वाले सितारों की  लिस्ट में कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। यहां देखे इन हस्तियों की पूरी लिस्ट। 

दिलीप कुमार

बॉलीवुड के नामी सितारें और दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने इस साल आखिरी सांस ली। काफी समय से सेहत खराब होने की वजह से 98 साल के दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को दुनिया को अलविदा कहा। जिसके बाद को उन्होंने आखिरी सांस ली, उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था।

एक नाकाम इन्सान के किरदार से बेपनाह मोहब्बत करवा देने वाले दिलीप कुमार को  कितना जानते हैं आप? | Dilip Kumar birthday Know how an actor became an  acting institute | TV9 Bharatvarsh

सिद्धार्थ शुक्ला

बीग बॉस और टीवी शो से सुर्खियां बंटोरने वाले पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को अचानक आए हार्ट अटैक के कारण हुआ था।   सिद्धार्थ ने महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। 

Siddharth shukla Shehnaaz gill marriage - सिड के प्यार में परेशान हैं शहनाज  गिल तो अब सिद्धार्थ शुक्ला ने भी बताई दिल की बात - Navbharat Times  Photogallery

पुनीत राजकुमार

कन्नड इंडस्ट्री के नामी कलाकार पुनीत राजकुमार ने 29 अक्टूबर सबको अलविदा कहा। उनकी मृत्यु दिल का दौड़ा पड़ने से हुई थी। पुनीत राजकुमार ने 46 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 

साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को आया हार्ट अटैक, ICU में हुए एडमिट, हालत  गंभीर - Puneeth Rajkumar suffers heart attack admitted to Bengaluru  hospital ICU tmov - AajTak


सुरेखा सीकरी

"बालिका वधू" से फेमस हुई "दादी सा" एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी ने इस साल सबको अलविदा कह दिया। सुरेखा सिकरी का निधन 16 जुलाई को हार्ट अटैक पसे हुआ था । उन्होंने 75 साल की उमर में दुनिया छोड़ दी। 

Surekha Sikri Death News: Bollywood Actress Surekha Sikri Passed Away At 75  - Surekha Sikri Ka Nidhan: नहीं रहीं 'दादी सा' सुरेखा सीकरी, कार्डिएक  अरेस्ट से हुआ निधन - Navbharat Times

राजीव कपूर

फिल्म जगत के मशहूर एक्टर- डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे राजीव कपूर का निधन 9 फरवरी 2021 को हुआ। इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई थी। पिछले साल इनके बड़े भाई  ऋषि कपूर का निधन  30 अप्रैल हुआ था। 

Rajiv Kapoor Death: Actor Rajiv Kapoor Passed Away At Age Of 58 - राजीव कपूर  का हार्ट अटैक से निधन, रणधीर और नीतू ने किया कन्फर्म - Navbharat Times

राज कौशल

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने 30 जून 2021 को आखिरी सांस ली। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई थी।

राज कौशल जीवनी, wiki, आयु, फोटो, मृत्यु आदि | Raj Kaushal Biography in  Hindi |

अनुपम श्याम

टीवी जगत के जाने माने कलाकार एक्टर अनुपम श्याम जिन्होंने अपने सीरियल "प्रतिज्ञा" में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से काफी सुर्रखियां बंटोरी थी। उन्होंने  9 अगस्त दुनिया को अलविदा कहा। उनका निधन मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अभिनय किया था।

Anupam Shyam Ojha who became famous with TV serial Pratigya passes away

बिक्रमजीत कंवरपाल

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन 1 मई को हुआ था। बिक्रमजीत का निधन कोरोना वायरस की वजह से हुई थी।

Bikramjeet Kanwarpal Passed Away: एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से  निधन, आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं अभिनेता

ब्रह्मा मिश्रा
एक्टर ब्रह्मा मिश्रा ने 32 साल की उम्र सबको अलविदा कह दिया था। रिर्पोट के मुताबिक बताया गया की उनकी मृत्यु 29 नवंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। ब्रह्मा ने "मिर्जापुर" से काफी फेम हासिल किया था। 

Brahma Mishra death: 'मिर्जापुर के ललित' का आखिरी डांस वीडियो, मौत के बाद  हुआ वायरल - brahma mishra found dead at mumbai flat actors last dance video  goes viral tmov - AajTak

अरविंद त्रिवेदी

टीवी शो "रामायण" में रावण का रोल निभाने वाले कलाकार अरविंद त्रिवेदी ने 5 अक्टूबर को अलविदा कहा। उनका निधन देर रात हार्ट अटैक पड़ने से हुई थी। उन्होंने 83 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दिया। 

हार्ट अटैक के चलते टीवी के 'रावण' का निधन, अरविंद त्रिवेदी ने 82 की उम्र  में ली अंतिम सांस ravan aka arvind trivedi passed away bollywood Tadka

 

Created On :   29 Dec 2021 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story