''जब हैरी मेट सेजल'' ही नहीं, शाहरुख की ये फिल्में भी तोड़ चुकी हैं फैंस का दिल

these films of Shahrukh have also broken the heart of the fans
''जब हैरी मेट सेजल'' ही नहीं, शाहरुख की ये फिल्में भी तोड़ चुकी हैं फैंस का दिल
''जब हैरी मेट सेजल'' ही नहीं, शाहरुख की ये फिल्में भी तोड़ चुकी हैं फैंस का दिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाहरुख खान, बॉलीवुड के किंग खान। एक समय था जब किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए शाहरुख का नाम ही काफी है। लेकिन अब शाहरुख भी लाख कोशिशों के बाद अपनी फिल्म को हिट नहीं करा पा रहे हैं। हाल ही में शाहरुख-अनुष्का की फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज हुई है। इस फिल्म ने न सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स बल्कि फैंस को भी निराश कर दिया। फिल्म ने पहले दिन ही करीब 16 करोड़ की कमाई की और अब कोई उम्मीद भी नहीं है कि ये फिल्म 200 करोड़ तो क्या हिट भी हो पाए। फिल्म देखकर निकले दर्शकों की शक्ल और सोशल मीडिया पर इस फिल्म के उड़ते मजाक ने साफ कर दिया है कि इस फिल्म में हैरी भले सेजल से मिल गया हो लेकिन दर्शकों को इन दोनों का मिलना पसंद नहीं आया। चलिए इस फिल्म के बारे में तो आपको पता ही है, लेकिन हम आपको आज बता रहे हैं कि शाहरुख की और कौन-कौनसी फिल्म है जो बुरी तरह फ्लॉप हुई और दर्शकों को बुरी तरह निराश कर दिया। 

1.फैन : ये फिल्म रिलीज से पहले लोगों में काफी उत्साह था,लेकिन जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों का दिमाग खराब हो गया। इस फिल्म में शाहरुख की दमदार एक्टिंग के बाद भी दर्शकों को नींद आ गई।


2. दिलवाले : इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आई। फिल्म से सबको बहुत उम्मीद थी लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। 


3. हैप्पी न्यू इयर : फराह खान की इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर थी। उसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों को नहीं खीच पाई और ये फिल्म शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों में से एक थी। 


4. जब तक है जान : इस फिल्म में शाहरुख और कैटरीना पहली बार साथ आए थे। इस फिल्म का इंतजार दर्शक भी कर रहे थे। लेकिन फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल तोड़ दिया। 


5. रा-वन : इस फिल्म को करने के बाद शाहरुख ने भी सोचा होगा कि इसे क्यों कर लिया? इस फिल्म को बच्चों ने ही पसंद किया वो भी तब जब ये फिल्म टीवी पर आई।


6. हम तुम्हारे हैं सनम : आज  सब लोग शाहरुख-सलमान की जोड़ी को एक बार फिर देखना चाहते हैं, लेकिन सालों पहले आई ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म में शाहरुख थे, सलमान थे और हीरोइन भी माधुरी दीक्षित थी। लेकिन इस फिल्म में कहानी ही नहीं थी। 

Created On :   7 Aug 2017 9:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story