OMG: कार में बॉयफ्रेंड के साथ श्रुति हसन ने किया ये काम, फोटो हो गई वायरल

These pictures of Shruti Haasan and boyfriend Michael Corsale walking hand  in hand
OMG: कार में बॉयफ्रेंड के साथ श्रुति हसन ने किया ये काम, फोटो हो गई वायरल
OMG: कार में बॉयफ्रेंड के साथ श्रुति हसन ने किया ये काम, फोटो हो गई वायरल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस श्रुति हासन बहुत लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं लेकिन इन दिनों वो  अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, श्रुति हासन कार में माइकल को कार में हग कर रही थी और तभी आसपास के लोगों ने उनकी ये फोटो खींच ली। जिसके बाद से ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि श्रुति ने अभी तक इस बात को नहीं कबूला है कि वो माइकल को डेट कर रही हैं।

श्रुति और माइकल पहली बार लंदन में मिले थे। जब वो एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए ब्रिटिश रॉकबैंड से मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले 8 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई मौकों पर स्पॉट भी हो चुके हैं। श्रुति से जब भी माइकल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि मैं इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देती और न ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी से डिस्कस करना चाहती हूं। 

Created On :   29 July 2017 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story