जब बनने लगे ऐसे हालात, तो समझ लें अब नौकरी छोड़ने का आ गया है वक्त
डिजिटल डेस्क,भोपाल। वर्किंग लोगों की सबसे बड़ी समस्या ऑफिस का माहौल होता है। अगर काम करने की जगह खुशनुमा होगी तो काम में मन भी लगता है और आप बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं, लेकिन अगर ऑफिस एक बोझिल जगह लगने लगे, तो ये आपकी लाइफ में कई तरह की नेगेटिविटी लाता है। अगर इस तरह के हालात आपके साथ बन रहे हैं तो समझ लीजिए कि नौकरी बदलने का वक्त आ गया है।
इसकी शुरुआत काम से जी चुराने से होती है। फिर काम में मन ना लगना, दफ्तर से घर जल्दी जाने का मन करना, छुट्टियां मारने का मन करना या दफ्तर जाने का मन ना करना। ये सब संकेत है कि वर्तमान नौकरी से आप बोर हो गए हैं और आपको अब नौकरी बदल लेना चाहिए। आइए जानते है कि ऐसे और क्या हालात है जो आपको नौकरी बदलने के संकेत देते हैं।
ऑफिस में बोरियत महसूस होना
ज्यादातर लोग एक जैसा काम हर दिन करके बोर हो जाते हैं लेकिन अगर लंबे समय तक आपको अपने काम में बोरियत महसूस हो और काम करने का दिल न करे तो सावधान हो जाएं। ये इस बात का संकेत है कि अब आपको इस काम में दिलचस्पी नहीं रही है।
काम में मन ना लगना
क्या ऑफिस में आपका काम में मन नहीं लगता और आप काम से जी चुराते हैं ? क्या आपको हर दिन ये महसूस होता है कि आपका काम आपके लिए बोझ बनता जा रहा है ? अगर आप भी इस तरह की बातों से हर दिन गुजर रहे हैं तो इसकी वजह पता कर उसका हल निकालें। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप अपने CV पर दोबारा काम करें और दूसरी नौकरी ढूंढना शुरू कर दें।
ग्रोथ ना होना
मौजूदा कंपनी में काम करते हुए आपकी पर्सनल ग्रोथ नहीं हो रही है, आपने अपने लिए जो टार्गेट सेट कर रखा है उसे हासिल करने में असमर्थ हैं तो आपको नौकरी बदल लेनी चाहिए।
नेगेटिव माहौल
ऑफिस का नकारात्मक माहौल जहर की तरह काम करता है. अगर आपके सहकर्मी हर वक्त शिकायत करते रहते हैं, आपका बॉस भी आपसे हर वक्त नाराज रहता है तो इस तरह के माहौल में आपकी अपना आत्मविश्वास कम हो जाता है। आपके लिए बेहतर यही होगा कि जितनी जल्दी हो नौकरी बदल लें।
हर वक्त तनाव में रहना
कभी-कभार काम का प्रेशर ज्यादा होने की वजह से हर कोई थक जाता है या तनाव में आ जाता है, लेकिन अगर आप अपने काम की वजह से हर रोज फिजिकली, इमोशनली और मेंटली कमजोर और शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं, तो समय आ गया है बदलाव का। नौकरी ना बदलने पर हो सकता है कि इसका बुरा असर आपकी सेहत पर पड़े, इसलिए इस तरह के हालात में आप जल्द से जल्द नौकरी बदल लें।
Created On :   12 Oct 2017 12:44 PM IST