ब्रीथ 2 में चीजें और साहसी हो जाएंगी : अमित साध
- ब्रीथ 2 में चीजें और साहसी हो जाएंगी : अमित साध
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध क्राईम-थ्रिलर वेब सीरीज ब्रीद : इनटू द शैडोज के लिए बेहद रोमांचित हैं। उनका कहना है कि चीजें और भी दुस्साहसिक हो जाएंगी।
अमित सीरीज में इंस्पेक्टर कबीर सावंत की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे।
सीरीज के माध्यम से अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन जैसे फिल्मी सितारें डिजिटल में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इनके साथ सैयामी खेर भी एक मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
अमित ने कहा, मैं नए सीजन के लिए बेहद रोमांचित हूं क्योंकि चीजें अधिक दुस्साहसिक हो गई हैं और इसमें काफी कुछ और है जिससे दर्शकों को कबीर सावंत के बारे में अधिक जानने को मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे।
ब्रीद : इनटू द शैडोज 10 जुलाई से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।
-आईएएनएस
Created On :   1 July 2020 6:01 PM IST