300 किलो की महिला ने घटाया 117 किलो वजन, मोटापे से गई थी पिता की जान
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:12 AM IST
300 किलो की महिला ने घटाया 117 किलो वजन, मोटापे से गई थी पिता की जान
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, जिससे कई बार हम मोटापे का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा फास्टफूड भी मोटापे की एक वजह है। और फिर मोटापा कम करने के लिए हम कई तरह की कोशिशें करते हैं, उसके बावजूद भी हमारा मोटापा कम नहीं हो पाता। लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, उस महिला का वजन 300 किलो था, जिसे उसने अब 117 किलो तक कम कर लिया है। अमिता रजनी नाम की 42 वर्षीय इस महिला का वजन अब 183 किलो है और यह महाराष्ट्र में रहती हैं।
बेरिएट्रिक सर्जरी की मदद से घटाया 117 किलो
अमिता का 117 किलो वजन कम करने के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए लेप्रोस्कोपिक स्लीव ग्रेस्टोक्टेमी प्रोसीज़र का सहारा लिया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रोटिन, आयरन सप्लीमेंट्स और विटामिन B-12 की बैलेंसिंग डाइट से अमिता स्वस्थ जीवन जी सकेगी। आपको बता दें कि इस सर्जरी में अमिता के 8 लाख रूपए खर्च हुए हैं। और उसे उम्मीद है वो इस साल के अंत तक अपना वजन 100 किलो तक कर लेगी।
मोटापे ने ली थी पिता की जान
अमिता की मां ने बताया कि जब अमिता पैदा हुई थी, तब इसका सबकी तरह 3 किलो था। लेकिन 6 साल की उम्र के बाद से लगातार अमिता का वजन बढ़ने लगा। मोटापे की वजह से अमिता 2007 तक एक ही बिस्तर पर लेटी रहती थी। अमिता की मां के मुताबिक, मोटापे की वजह से उसके पिता और उसकी एक कज़िन अब इस दुनिया में नहीं हैं। दोनों को मोटापे की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। जिस वजह से अमिता ने सर्जरी कराने का फैसला लिया।
Created On :   13 July 2017 2:50 PM IST
Next Story