रणबीर की प्रतिभा की बराबरी इस तरह करते हैं अमिताभ

This is how Amitabh equals Ranbirs talent
रणबीर की प्रतिभा की बराबरी इस तरह करते हैं अमिताभ
रणबीर की प्रतिभा की बराबरी इस तरह करते हैं अमिताभ
हाईलाइट
  • रणबीर की प्रतिभा की बराबरी इस तरह करते हैं अमिताभ

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के सेट पर उनके पसंदीदा कलाकार रणबीर कपूर की प्रतिभा की बराबरी करने के लिए उन्हें चार अमिताभ की जरूरत पड़ी है।

अमिताभ ने मंगलवार की रात को ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर में रणबीर दो कुर्सियों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बिग बी चार कुर्सियों पर बैठे दिख रहे हैं। इस ट्वीट से उन्होंने सुझाया कि रणबीर की बराबरी करने के लिए लगे चार अमिताभ।

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, शूटिंग जल्दी शुरू होने का एक दिन..सुबह पांच बजे..सुबह सात बजे तक ब्लॉकिंग..सुबह नौ बजे तक इसे अपने पसंदीदा कलाकार रणबीर संग शूट करना..इसके काफी लंबे समय बाद..अगली सुबह फिर से पांच बजे..।

ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

धर्मा प्रोड्क्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं।

Created On :   26 Feb 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story