रीज विदरस्पून के लॉस एंजेलिस जाने की यह है वजह
लॉस एंजेलिस, 6 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री रीज विदरस्पून का कहना है कि वह लॉस एंजेलिस इस वजह से चली गईं, क्योंकि वह एक बेहद रूढ़िवादी समाज से बचना चाहती थीं।
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, रीज टेनेसी में रहकर बड़ी हुईं। ओके मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह हमेशा खुद को घेर कर रखने वाली विश्वास प्रणाली को चुनौती देती रही हैं।
उन्होंने कहा, जब मैं घर वापस जाऊंगी, तो वही इंसान रहूंगी, जो लॉस एंजेलिस से अपने कई सारे अटपटें विचारों के साथ आई हुई थी। मैं एक रूढ़िवादी परिवार और समाज में पली-बढ़ी हूं, इसलिए मैंने हमेशा उन विचारों और विश्वास प्रणालियों को चुनौती देती आई हूं, जिनके साथ रहकर मैं बड़ी हुई हूं। शायद इसलिए मैं इतनी दूर चली आई ताकि ऐसे लोगों से मिल सकूं, जो मेरे जैसे समान विचार वाले हैं।
Created On :   6 Jun 2020 6:30 PM IST