बच्चों के साथ वक्त बिता रहीं शिल्पा के लिए यह समय बहुत कीमती

This time is very valuable for Shilpa who is spending time with children
बच्चों के साथ वक्त बिता रहीं शिल्पा के लिए यह समय बहुत कीमती
बच्चों के साथ वक्त बिता रहीं शिल्पा के लिए यह समय बहुत कीमती

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मौजूदा समय को अपने लिए बहुत कीमती मानती हैं क्योंकि उन्हें बेटे विवान और नन्ही परी समीशा के साथ अच्छा वक्त गुजारने का मौका मिला है।

समीशा का जन्म फरवरी में सरोगेसी के जरिए हुआ था।

शिल्पा ने आईएएनएस को बताया, मेरे लिए इससे बेहतर नहीं हो सकता था। यह ईश्वर की कृपा है। इसने मेरी योजनाओं में पूरी तरह से काम किया। यह समय मेरे बेटे और मेरी नन्ही बेटी के लिए बहुत कीमती है। चीजें जिस हिसाब से हुई हैं उनके लिए बस आभार प्रकट कर सकती हूं।

शिल्पा आगामी फिल्मों निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आएंगी।

Created On :   30 Jun 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story