- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Three Different Endings Of The Upcoming James Bond Series
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉन्ड फिल्म के लिए तैयार किए जा रहे तीन अलग-अलग अंत, 007 को भी नहीं पता क्या होगा एंड

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जेम्स बॉन्ड सीरीज की आने वाली फिल्म नो टाइम टू डाई के तीन अलग-अलग अंत की शूटिंग की जा रही है ताकि फिल्म के प्लॉट को लीक होने से बचाया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई फिल्म के अंत को एक टॉप सीक्रेट के तौर पर रखा जा रहा है, यहां तक कि डैनियल क्रैग, जो एजेंट 007 के तौर पर इस फिल्म में अपनी वापसी कर रहे हैं। उन्हें भी इसके अंत के बारे में अभी कुछ भी नहीं पता है। केवल निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा को यह पता है कि फिल्म में इनमें से किस अंत का इस्तेमाल किया जाएगा।
Daniel Craig returns as James Bond, 007 in… NO TIME TO DIE. Out in the UK on 3 April 2020 and 8 April 2020 in the US. #Bond25 #NoTimeToDie pic.twitter.com/qxYEnMhk2s
— James Bond (@007) August 20, 2019
इस बीच, कई सूत्र फिल्म के बारे में तरह-तरह की जानकारी दे रहे हैं। एक सूत्र ने कहा कि बॉन्ड को मार दिया जा सकता है जो कि एक असंभावित परिदृश्य है और किसी महिला द्वारा प्रस्थापित किया जा सकता है। यह जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की 25वीं फिल्म है जो 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में 51 वर्षीय क्रैग के साथ ली सेयडॉक्स भी नजर आएंगी।
--आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'जोकर' फिनिक्स के साथ हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से भिड़ी एक्टर की कार
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का 78 साल की उम्र में निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
दैनिक भास्कर हिंदी: जस्टिन बीबर ने हैली बाल्डविन संग की दोबारा शादी, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: डैमी मूर हो चुकी हैं रेप का शिकार, शराबी मां ने पैसों के लिए बेच दिया था
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के चंद्रयान-2 को लेकर चिंतित हैं ब्रैड पिट, एस्ट्रोनॉट को फोन कर विक्रम लैंडर की मांगी डिटेल