ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का पहला गाना वाश्मल्ले रिलीज, जमकर झूम रहे अमिताभ-आमिर

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का पहला गाना वाश्मल्ले रिलीज, जमकर झूम रहे अमिताभ-आमिर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जबरदस्त केमिस्ट्री से भरपूर फिल्म "ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान" का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल "वाश्मल्ले" हैं। फिल्म के पहले गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। वाश्मल्ले सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में अमिताभ और आमिर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। बिग बी और आमिर खान सॉन्ग में जश्न में मग्न होकर जमकर नाच रहे हैं। बता दें, "वाश्मल्ले" का अर्थ दिल खोल कर नाचना और खुशी मनाना होता है, गाने की बोल की तरह गाने में अमिताभ और आमिर नशे में झूम रहे हैं। 

 

Created On :   17 Oct 2018 10:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story