ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का पहला गाना वाश्मल्ले रिलीज, जमकर झूम रहे अमिताभ-आमिर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जबरदस्त केमिस्ट्री से भरपूर फिल्म "ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान" का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल "वाश्मल्ले" हैं। फिल्म के पहले गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। वाश्मल्ले सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में अमिताभ और आमिर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। बिग बी और आमिर खान सॉन्ग में जश्न में मग्न होकर जमकर नाच रहे हैं। बता दें, "वाश्मल्ले" का अर्थ दिल खोल कर नाचना और खुशी मनाना होता है, गाने की बोल की तरह गाने में अमिताभ और आमिर नशे में झूम रहे हैं।
बता दें कि यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो 8 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर, अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि ट्रेलर में आमिर से ज्यादा अमिताभ के कैरेक्टर को पसंद किया गया।
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने बताया, 'यह मजेदार था कि हम बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों को एक साथ ला सके और दोनों ने इस गाने पर जमकर डांस किया है।इस गाने में अमिताभ बच्चन और आमिर खान जश्न मनाने के मूड में हैं। मैं बताना चाहूंगा, इस सीक्वेंस में उन्हें जश्न के दौरान नशा करते हुए दिखाया जाएगा, जिसके बाद वह हाई एनर्जी में झूमते हुए दिखाई देंगे। यह एक अनमोल मौका है जिसे हमने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के जरिए कैद करने की कोशिश की है।'
आमिर खान ने यह गाना फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने गाने शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें 'वाश्मल्ले' की शूटिंग करने में बेहद मजा आया। आमिर ने लिखा कि मिस्टर बच्चन के साथ गाना शूट करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड थे। आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उनके पूरे करियर में यह पहला मौका था जब उन्होंने डांस को एन्जॉय किया।
गाने में दोनों सुपरस्टार दिल खोल के नाचने के साथ खुशी में झूमते देखे जा सकते हैं।अमिताभ-आमिर के इस स्पेशल नंबर को प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफ किया है। सुखविंदर सिंह और विशाल ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। वहीं गाने को सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर अजय-अतुल ने सुरों में पिरोया है, और गाना लिखा है अमिताभ भट्टाचार्या ने।
Created On :   17 Oct 2018 10:56 AM IST