लॉकडाउन में आगे के बजाय पीछे की ओर बढ़ रहे टाइगर
मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने यह कहते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है कि वे लॉकडाउन के दौरान पीछे की ओर बढ़ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर दाढ़ी व मसल्स के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, मुझे लगता है कि इस क्वारंटीन हालत में मैं पीछे की ओर बढ़ रहा हूं..हैशटैगबैडहेयर/बियरडेज।
टाइगर के इस वीडियो को अब तक 1,671,903 बाद देखा जा चुका है।
इससे पहले टाइगर ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपने दोस्त वरुण धवन द्वारा अभिनीत फिल्म अक्टूबर के गीत ठहर जा गाते हुए दिखाई दिए।
वरुण इस वीडियो से खासा प्रभावित हुए और उन्होंने अपने अकांउट पर इसे साझा भी किया।
टाइगर आखिरी बार अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। बागी फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर दमदार हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसमें रुकावट आ गई।
Created On :   6 May 2020 9:01 PM IST