टाइगर ने गाया ठहर जा, वरुण बोले दिल खुश कर दिया
By - Bhaskar Hindi |4 May 2020 2:00 PM IST
टाइगर ने गाया ठहर जा, वरुण बोले दिल खुश कर दिया
मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन ने एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म अक्टूबर से ठहर जा गाना गाते नजर आ रहे हैं।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर टाइगर का गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जहां वह धूप के चश्मे और काले रंग की शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं।
वरुण ने शेयर वीडियो को कैप्शन दिया, यह अक्टूबर फिल्म से मेरा पसंदीदा गीतों में से एक है। दिल खुश कर दिया।
टाइगर ने टिप्पणी करते हुए कहा, भाई जी कल यूएफसी का न्यूज दे कर आपने दिल खुश कर दिया।
अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को आखिरी बार अहमद खान द्वारा निर्देशित बाघी 3 में पर्दे पर देखा गया था।
अभिनय की बात करें तो, वरुण धवन को अगामी फिल्म कुली नंबर 1 में सारा अली खान के साथ देखा जाएगा।
Created On :   4 May 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story