फिल्म बागी 2 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज, टाइगर और दिशा ने किया भांगड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों टाइगर श्रॉफ का जलवा कायम है। टाइगर की अपकमिंग फिल्म "बागी 2" का ट्रेलर बीते हफ्ते रिलीज हो गया है। जिसके बाद अब उनका एक और वीडियो रिलीज हुआ है। जिसमें वह दिशा पटानी के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने "मुंडेया तों बच के" में टाइगर और दिशा पटानी भांगड़ा कर रहे हैं। पिछले महीने मुंबई के स्टूडियो में इस गाने को फिल्मा चुके अहमद खान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हर कोई पंजाबी गानों को नया रूप दे रहा है और "काला चश्मा", "तेरी तो, तेरी तो, हमेशा याद सतावे" जैसे गानों से पहले रिलीज हुआ "मुंडिया तो बच के" पंजाबी गानों की शान रहा है।
उन्होंने कहा कि चूंकि मुझे भी एक गाने को रिक्रिएट करना था तो मैंने इस गाने को चुना। अहमद खान ने कहा, "हमने इस गाने की हुक लाइन को बरकरार रखा है और गिनी दीवान ने गीत के पंजाबी लिरिक्स को हिंदी में तब्दील किया है। संदीप शिरोडकर ने संगीत को रीमिक्स किया है और "बीट पे बूटी" को कोरियोग्राफ कर चुके राहुल शेट्टी ने टाइगर और दिशा के लिए गाना कोरियोग्राफ किया है। तो अभ टाइगर अपने एक्शन के बाद डांसिंग स्किल से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। हमेशा की तरह टाइगर का डांस बहुत एनर्जी से भरा हुआ और उनकी दिशा के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इस गाने को एक बार सुनने के बाद इसे बार बार सुनना पसंद करेंगे. साथ ही गाना आपका मूड फ्रेश करने में भी कामयाब होने वाला है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें टाइगर का एक्शन पैक्ड अवतार काफी पसंद किया जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित "बागी 2" को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। हफ्तेभर पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।
Created On :   1 March 2018 2:24 PM IST