टाइगर श्रॉफ ने मारा फ्लाइंग किक, वीडियो साझा किया

Tiger Shroff hit the flying kick, shared the video
टाइगर श्रॉफ ने मारा फ्लाइंग किक, वीडियो साझा किया
टाइगर श्रॉफ ने मारा फ्लाइंग किक, वीडियो साझा किया
हाईलाइट
  • टाइगर श्रॉफ ने मारा फ्लाइंग किक
  • वीडियो साझा किया

मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को घायल होने के बाद फ्लाइंग किक मारते देखा गया। इसका वीडियो देखकर उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए।

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, और कैप्शन में लिखा, चोट के बाद एक बार फिर से किक मारकर अच्छा लगा। आशा करता हूं कि आप लोग भी इस सप्ताह अविश्वसनीय को विश्वसनीय बनाएंगे।

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपने नए शर्टलेस लुक में टोंड एब्स दिखाते नजर आ रहे थे।

टाइगर ने हाल ही में अपने डेब्यू सांग अनबिलीवैबल जारी किया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   28 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story