टाइगर श्रॉफ ने बच्चे को वार के गाने पर डांस सिखाया

Tiger Shroff taught the child to dance to the song of Var
टाइगर श्रॉफ ने बच्चे को वार के गाने पर डांस सिखाया
टाइगर श्रॉफ ने बच्चे को वार के गाने पर डांस सिखाया
हाईलाइट
  • टाइगर श्रॉफ ने बच्चे को वार के गाने पर डांस सिखाया

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कुछ मजेदार वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह एक बच्चे को डांस सिखाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस काम में वह जल्द ही हार मान जाते हैं।

इस वीडियो क्लिप में टाइगर एक बच्चे को साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म वार के गाने जय जय शिवशंकर के हुक स्टेप का पाठ पढ़ाते दिख रहे हैं।

पहले वीडियो में टाइगर को बच्चे का हाथ थामे गाने की धुन से ताल मिलाते देखा जा सकता है। अपने इस वीडियो के कैप्शन में वह लिखते हैं, आज क्लास में आया एक नन्हा मेहमान, जो अपने पसंदीदा गाने के हुक स्टेप को सीखना चाहता था।

दूसरे वीडियो में बच्चे को शर्माते हुए और डांस करने से मना करते हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, सिखा तो रहा हूं, लेकिन बात कुछ खास नहीं बन रही है।

आखिरकार वीडियो में बच्चे को भी ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते देखा जा सकता है और इस वीडियो को कैप्शन देते हुए टाइगर लिखते हैं, ये हुई न बात।

फिल्मों की बात करें, तो टाइगर आने वाले समय में हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story