टाइगर महामारी के बाद की दुनिया पर बन रही एक्शन फिल्म में नजर आएंगे

Tiger will be seen in the action film being made on the world after the epidemic.
टाइगर महामारी के बाद की दुनिया पर बन रही एक्शन फिल्म में नजर आएंगे
टाइगर महामारी के बाद की दुनिया पर बन रही एक्शन फिल्म में नजर आएंगे
हाईलाइट
  • टाइगर महामारी के बाद की दुनिया पर बन रही एक्शन फिल्म में नजर आएंगे

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता टाइगर श्रॉफ महमारी के बाद के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका शीर्षक है गणपत।

फिल्म के टीजर मोशन पोस्टर को साझा करते हुए टाइगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह मेरे लिए खास है और खासकर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। पेश कर रहा हूं हैशटैगगणपत। और भी एक्शन, रोमांच और मनोरंजन के लिए हो जाए तैयार।

टीजर में टाइगर का एक डायलॉग कुछ इस प्रकार से है : जब अपन डरता है ना तब अपन बहुत मारता है।

एक्शन से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं, जिन्होंने क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और निर्माता जैकी भगनानी हैं।

गणपत इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है, जिसके बारे में अभिनेता ने कहा है, अब तक मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, यह मेरे लिए उन में से अलग है।

फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   5 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story