फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं इरफान, शुरू करेंगे हिंदी मीडियम की शूटिंग

tigmanshu dhuliya said about irfaan khan health- he is fine
फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं इरफान, शुरू करेंगे हिंदी मीडियम की शूटिंग
फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं इरफान, शुरू करेंगे हिंदी मीडियम की शूटिंग

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर इरफान की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। जिसके चलते वे लंदन से इलाज करवाकर मुम्बई वापस आ गए हैं। अपनी न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी के चलते वे लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब थे। इस दौरान लगातार उनके फैंस पूछते रहे कि वे फिल्मी पर्दे पर वापसी कब कर रहे हैं। हालही में तिग्मांशु धूलिया ने अपने इंटरव्यू में इरफान के बारे में बात की। 

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि "इरफान के लंदन से देश लौटने के बाद मैं उनसे मिला हूं। अब एक्टर पूरी तरह से ठीक हैं।" साथ ही इरफान ने बताया कि वे कब पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। इरफान ने उनकी वापसी को लेकर बताया कि "इरफान ने खुद मुझसे कहा है कि वो जल्द ह‍िंदी मीड‍ियम की शूट‍िंग शुरू करेंगे।" 

इरफान ने पिछले साल सोशल मीडिया पर न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वे इस बीमारी से पीड़ित हैं और लंदन में परिवार संग उनका इलाज करवा रहे थे। 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म​ हिंदी मीडियम को बॉक्स आफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। लोगों द्वारा उनकी मूवी को पसंद किया गया था। मूवी में इरफान खान और सबा कमर के बीच केमिस्ट्री काफी पसंद की गई। इस फिल्म की सफलता के बाद से इसके सीक्वल पर बात होने लगी। फाइनली इस का सीक्वल जल्द तैयार किया जाएगा। 

फिल्म के प्रोड्यूसर द‍िनेश व‍िजान का कहना है कि इसके ​सीक्वल के बारे में इरफान के बिना सोचा नहीं जा सकता है। फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है। वे जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन होने के कारण इसके अगले पार्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नहीं होगी। उनके बदले करीना कपूर का नाम सोचा जा रहा था, लेकिन कम फीस की वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। अब राधिका आप्टे के नाम पर विचार किया जा रहा है।

Created On :   1 March 2019 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story