टिस्का चोपड़ा ने बंदरों की पूल पार्टी का वीडियो साझा किया
मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण जब से इंसान घरों में कैद हुए हैं, जानवरों ने अपनी आजादी का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कुछ इसी तरह का वीडियो अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने साझा किया, जिसमें एक स्विमिंग पूल में दो बंदरों को आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टिस्का ने अपने इंस्टाग्राम पर यह मजेदार वीडियो साझा किया है। वीडियो में दो बंदर नजर आ रहे हैं। एक बंदर बालकली की रेलिंग पर बैठा नजर आ रहा है तो दूसरा स्वीमिंग पूल में कूद-कूद कर मस्ती कर रहा है।
पूल में डाइव मारने के बाद जब एक बंदर तैरकर पूल के किनारे बैठता है, तब बालकनी में बैठा बंदर भी पूल में कूद पड़ता है और स्वीमिंग का आनंद लेता है।
वीडियो के कैप्शन में टिस्का ने लिखा है, हैशटैगपूलपार्टी, सालों से देखते और इंतजार कर रहे होंगे, सही मौका देखते ही कूद पड़े।
Created On :   12 April 2020 5:00 PM IST