तोची रैना ने गुलाबो सिताबो में अपने गाने मदारी का बंदर के बारे में बताया

Tochi Raina talks about his song Madari Ka Bandar in Gulabo Sitabo
तोची रैना ने गुलाबो सिताबो में अपने गाने मदारी का बंदर के बारे में बताया
तोची रैना ने गुलाबो सिताबो में अपने गाने मदारी का बंदर के बारे में बताया

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। गायक तोची रैना ने कहा कि आगामी डिजिटल फिल्म गुलाबो सिताबो में उनका ट्रैक मदारी का बंदर एक सर्वश्रेष्ठ लोक गीत है, जिसमें कंटेम्पररी धुनों का प्रयोग किया गया है।

मदारी का बंदर मिर्जा और बांके की कहानी के माध्यम से जीवन की यात्रा के बारे में बताता है। इसकी रचना अनुज गर्ग ने की है और अनुज गर्ग के साथ तोची ने इसे गाया है। गाने को दिनेश पंत ने लिखा है।

जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई फिल्म में अमिताभ बच्चन को मिर्जा के रूप में देखा जा सकता है, जो लखनऊ में एक पुरानी जीर्ण-शीर्ण हवेली के मालिक हैं, जिसका नाम फातिमा महल है, जबकि आयुष्मान खुराना ने उनके चतुर किरायेदार, बांके की भूमिका निभाई है।

अनुज गर्ग के साथ काम करने को लेकर तोची ने कहा, अनुज गर्ग की प्रतिभा यह है कि वह कंटेम्पररी धुनों के साथ एक सर्वोत्कृष्ट लोक गीत को मिश्रित कर सकते हैं। गुलाबो सिताबो के लिए उनके साथ मदारी का बंदर गाने को मिलना खुशी की बात थी। गीत बहुत भावुक हैं। निश्चित है कि दर्शक गीत की उत्कृष्टता से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

Created On :   3 Jun 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story