सेंसर बोर्ड के खिलाफ निहलानी की याचिका पर आज होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणनन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के अध्यक्ष रह चुके फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी की ओर से दायर याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई रखी है। याचिका में निहलानी ने अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ के लिए सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए 19 कट के निर्णय को चुनौती दी है। याचिका में दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड की ओर से सुझाए गए कट बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है, यह उन्हें परेशान करने के लिए किया गया है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में मनमाने तरीके से कट लगाए गए हैं।
सोमवार को निहलानी के वकील अशोक सरावगी ने अवकाश जस्टिस रियाज छागला के सामने याचिका का उल्लेख किया। इस दौरान श्री सरावगी ने कहा कि उनकी फिल्म 16 नवंबर को प्रदर्शन के लिए तैयार है। यदि फिल्म तय समय पर नहीं प्रदर्शित की गई तो इससे फिल्म निर्माता को करोड़ो रुपए का नुकसान हो जाएगा, इसलिए याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए। सेंसर बोर्ड के वकील ने कहा कि याचिका में तत्काल सुनवाई जैसा कुछ नहीं है। किंतु जस्टिस ने याचिका में उल्लेखित तथ्यों पर गौर करने के बाद याचिका पर मंगलवार को सुनवाई रखी।
Created On :   12 Nov 2018 7:42 PM IST