Bday: बॉलीवुड का भीड़ू हुआ 62 साल का, हीरो ने बनाया था रातों रात हीरो

Bday: बॉलीवुड का भीड़ू हुआ 62 साल का, हीरो ने बनाया था रातों रात हीरो

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ आज 62 साल के हो गए हैं। आज भले ही इन्हें टाइगर श्रॉफ के पिता के रूप में जाना जाता है लेकिन आपको बता दें कि 80 के दशक में जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया था। उस दौर में इनकी पहचान एक्शन और रोमांटिक हीरो के तौर पर बनी थी। जैकी ने अभी तक लगभग 250 फिल्मों में काम किया है।  उनके असल जीवन की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। जैकी एक गरीब और नॉन फिल्मी परिवार से है। इसके बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी एक पहचान बनाई।

जैकी ने 1982 में देव आनंद की फिल्म स्वामी दादा से फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन बड़ा ब्रेक उन्हें "हीरो" से मिला और वे इसी फिल्म को अपनी डेब्यू फिल्म मानते हैं। यही वह फिल्म थी, जिसने जैकी को रातों रात स्टार बना दिया। इस फिल्म के​​ हिट होने के बाद भी उन्होंने चॉल में रहना नहीं छोड़ा, वे सालों तक यही रहते रहे। उनकी कुछ फिल्मों को उसी चॉल में शूट किया गया था।

बनाया अपना एक स्टाइल
जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपना एक ​स्टाइल सेट किया। उन्होंने लोगों को भीड़ू शब्द से अवगत करवाया जो उनका ट्रेडमार्क बन गया। अक्सर लोग उनकी मिमिक्री करते समय इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं। जब भी लोग उनके बारे में बात करते हैं, इस शब्द का जिक्र करना नहीं भूलते। 

मूंछों से नहीं किया समझौता
बॉलीवुड में मूंछ वाले हीरोज में जैकी श्रॉफ का नाम भी आता है। वैसे तो कई एक्टर है जो मूंछ वाले हीरो के रूप में गिने जाते हैं। जिनमें प्रमुख हैं— अनिल कपूर, दीप कुमार, अमोल पालेकर, राजकुमार, नाना पाटेकर, लेकिन जैकी श्रॉफ ने अपनी कि​सी भी फिल्म के लिए अपनी मूंछों के साथ समझौता नहीं किया। वे अपनी हर लीड फिल्म में मूंछों के साथ ही नजर आएं।

पहली 3डी फिल्म में काम करने का श्रेय
भारत की पहली 3डी फिल्म में काम करने का श्रेय भी जैकी श्रॉफ को ही जाता है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत में ही "शिवा का इंसाफ" नाम की सुपर हीरो फिल्म की थी। जिसे 3डी में शूट किया गया था, लेकिन बजट कम होने के कारण इंटरवेल के बाद की फिल्म को 2डी में शूट किया गया और बाद में पूरी फिल्म को 2डी में ही रिलीज किया गया।

सेकेंड रोल निभाने में नहीं हटे पीछे
अपनी पहली ही फिल्म से जैकी ने स्टारडम हासिल कर लिया था, लेकिन अपनी चौथी ही फिल्म में उन्होंने सेकेंड लीड रोल निभाया। खास बता यह है कि इस फिल्म का लीड एक्टर एक कुत्ता था। दरअसल 1985 में आई फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में जैकी एक कुत्ते के साथ को स्टार बने थे। फिल्म में जैकी तो मर जाते हैं, लेकिन उनकी मौत का बदला वह कुत्ता लेता है।

चारों खान के साथ किया काम
जैकी उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने चारों खान के साथ ​काम किया है। सिर्फ किंग अंकल को छोड़कर, जैकी सभी फिल्मों में सर्पोटिंग एक्टर के तौर पर थे और सभी फिल्म हिट साबित हुई। 
 

Created On :   1 Feb 2019 8:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story