महिला दिवस पर खास गाने के लिए एकजुट हुईं शीर्ष गायिकाएं
- महिला दिवस पर खास गाने के लिए एकजुट हुईं शीर्ष गायिकाएं
नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका-कंपोजर वसुदा शर्मा अपनी आगामी गीत आशना बन जाए के लिए कई लोकप्रिय गायिकाएं जैसे श्रेया घोषाल, नीति मोहन और शाशा तिरुपति को एक साथ लेकर आ रही हैं। इसमें महिला टेक्निशियंस का भी योगदान रहेगा।
गायिका आकृति कक्कड़, शैनन डोनाल्ड, सुजैन डीमेलो, अनुशा मणि, श्रुति पाठक और अदिति पॉल भी उस गीत का हिस्सा हैं, जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से पहले रिलीज हो सकती है।
इस बारे में वसूदा ने कहा, जब मैंने उन महिला संगीतकारों से संपर्क किया, जिनके साथ मैं वास्तव में काम करना चाहती थी और जब मैंने उन्हें स्क्रेच गाना और कंपोजिशन भेजा तो वे सभी तुरंत इसके लिए मान गईं और कहा चलो इसे बस कर डालते हैं।
उन्होंने कहा कि इस गीत की खासियत यह है कि इसमें सभी संगीतकार, कलाकार और तकनीशियन महिलाएं हैं।
Created On :   29 Feb 2020 2:00 PM IST