कभी देखा नहीं होगा बारिश के बवंडर का ऐसा नजारा
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:26 AM IST
कभी देखा नहीं होगा बारिश के बवंडर का ऐसा नजारा
टीम डिजिटल, टेक्सास. टेक्सास के डलास में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां के 'हैम्पटन-इनवुड ब्रिज' के नजदीक बारिश का एक बवंडर दिखाई दिया. ये नजारा वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
दरअसल शाम होते ही मौसम सुहाना हो गया. लोग घरों से बाहर घुमने के लिए निकलने लगे. देखते ही देखते मौसम ने करवट ली और बारिश का एक बवंडर ब्रिज के पास मंडराता दिखाई दिया. ये बवंडर धीमी गति से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है. स्थानीय मौसम विभाग ने आसपास के इलाकों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, क्योंकि इस तरह की बारिश कभी भी बाढ़ ला सकती है.
Created On :   13 Jun 2017 11:50 AM IST
Next Story