तोशी, शारिब सबरी ने कोरोना वारियर्स को दिया सम्मान
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस) गायक तोशी और शारिब सबरी ने स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता और ग्रोसरी कार्यकतार्ओं को सम्मान अर्पित किया है, जो कोरोनोवायरस महामारी के दौरान निरंतर काम कर रहे हैं।
उन्हें उम्मीद है कि उनका नया गाना वंदे मातरम- एक सलाम योद्धाओं को कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में काम करेगा।
उन्होंने कहा, हमें डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, बीएमसी कार्यकर्ता, कलाकारों और उन सभी का सम्मान करना चाहिए जो हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।
गीत के माध्यम से तोशी और शारिब ने सभी से इस महामारी से एक साथ लड़ने और सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा, यह हमारी तरफ से उन लाखों लोगों के जीवन में एक छोटी सी रोशनी, आशा और सकारात्मकता की लहर लाने का एक छोटा और विनम्र प्रयास है, जो इतनी बहादुरी से महामारी के वक्त मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
कालीम शेख द्वारा लिखे गए गाने के बोल को शारिब और तोशी ने अपनी आवाज दी है, साथ ही इसे खुद ही कंपोज्ड भी किया है।
Created On :   24 May 2020 7:30 PM IST