VIDEO: फिर दिखेगा ‘प्यार का पंचनामा’ वाला जादू , हो गया एलान
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:53 AM IST
VIDEO: फिर दिखेगा ‘प्यार का पंचनामा’ वाला जादू , हो गया एलान
टीम डिजिटल,मुंबई. 'प्यार का पंचनामा','प्यार का पंचनामा-2' जैसी शानदार फिल्मों के बाद एक बार फिर से डायरेक्टर लव रंजन अपनी नई फिल्म के साथ आ रहें हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में भी लीड रोल में कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा है.
हाल ही में इस फिल्म का टाइटल काफी मजाकिया अंदाज में अनाउंस किया गया, जिसमें कार्तिक, नुसरत और सन्नी सिंह आपस में नोंक-झोंक करते नजर आ रह हैं .एक सोफे में बैठे कार्तिक, नुसरत और सन्नी आपस में फिल्म के टाइटल को लेकर लड़ रहें हैं.इनकी ये लड़ाई आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. फिल्म का नाम है ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’.
आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो:-
Created On :   17 Jun 2017 4:47 PM IST
Next Story