रणवीर सिंह की गली बॉय का ट्रेलर लांच, दर्शकों ने बताया एमीनेम की नकल

Trailer launch today of Ranveer Singhs upcoming film Gully boy
रणवीर सिंह की गली बॉय का ट्रेलर लांच, दर्शकों ने बताया एमीनेम की नकल
रणवीर सिंह की गली बॉय का ट्रेलर लांच, दर्शकों ने बताया एमीनेम की नकल

डिजिटल डेस्क। रणवीर सिंह अभीनीत फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। एक स्ट्रगलिंग रैपर की कहानी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले फिल्म, क्रिटिक्स के निशाने पर आ गई है। कई दर्शकों ने इस फिल्म को मशहूर इंग्लिश रैपर एमिनेम पर आधारित 8 Miles की  नकल बता दिया है। बता दें कि जोया अख्तर निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट और कल्कि कोएचलिन मुख्य भूमिका में हैं।

दो इंडियन रैपर्स पर आधारित है फिल्म

रैप का ट्रेंड भारत में तेजी से बढ़ा है, देश के कोने कोने में युवा इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में जोया अख्तर की यह फिल्म मुंबई के दो रैपर्स डिवाईन और नेजी के जीवन पर आधारित है। दोनों रैपर्स ने काफी स्ट्रगल के बाद नाम कमाया और पहचान पाई।

यू ट्यूब पर ट्रेलर लांच होने के बाद कुछ ही घंटों में ट्रेलर को लाखों व्यू मिल गए थे। रणवीर सिंह के फैंस और गली बॉय का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक फिल्म का सोशल मीडिया पर मजाक बना रहे हैं। ट्रेलर को दर्शकों द्वारा एमीनेम पर आधारित फिल्म 8 Miles का कॉपी बताया जा रहा है। 

 

Created On :   9 Jan 2019 8:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story