धड़क के ट्रेलर में दिल छू लेगी ईशान-जाह्नवी की मासूमियत और केमिस्ट्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपने बॉलीवुड करियर का फिल्म से "धड़क" आगाज कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार (11 जून) को रिलीज हो चुका है। धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म "धड़क" में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिख रही दोनों की मासूमियत आपका दिल छू लेगी और ट्रेलर में इनकी केमिस्ट्री भी देखती ही बन रही है। "धड़क" को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और शशांक खेतान के इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर में मिडल क्लास एक लड़का (ईशान खट्टर) का किसी रईस खानदान की लड़की (जाह्नवी कपूर) से प्यार का इंजहार करता दिख रहा है.... प्यार को अंजाम देने के लिए दोनों की दुनिया से लड़ाई... फिर घर से भागना... कुछ ऐसी ही कहानी इस ट्रेलर में बयां की गई है।
ट्रेलर में जितनी खूबसूरती से जाह्नवी और ईशान ने अपने इस किरदार को निभाया है, काबिल तारीफ के है। ट्रेलर में ऐक्टर्स काफी प्रॉमिसिंग लग रहे। ट्रेलर में में दोनों स्टार राजस्थानी लहजे में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। "धड़क" को प्रोड्यूस कर रहे प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी इसका ट्रेलर शेयर किया हैं।
एक्ट्रेस जाह्नवी के और उनके परिवार के लिए यह एक बड़ी खुशी का मौका है। अभिनेत्री श्रीदेवी आज होतीं तो जाह्नवी का खुशी तो ठिकाना नही रहता। हालांकि, पिता बोनी कपूर और भाई और एक्टर अर्जुन कपूर उन्हें सपोर्ट देते रहे हैं। ट्रेलॉन्च से पहले अर्जुन ने अपने ट्वीट में फैमिली फोटो शेयर कर जाह्नवी के लिए इमोशनल मेसेज भी लिखा था।
अर्जुन कपूर ने लिखा, "इस ट्रेलर लॉन्च के साथ ही वह हमेशा के लिए ऑडियंस का हिस्सा बन जाएंगी... क्योंकि उनका ट्रेलर लॉन्च होने वाला है"। माफ करना, इस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मैं मौजूद नहीं हूं।
नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म "सैराठ" की ऑफिशियल रीमेक "धड़क" की कहानी जाति व्यवस्था के बीच पनपती लव-स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की कहानी राजस्थानी पृष्टभूमि पर आधारित है। "धड़क" जाह्नवी की पहली है, जबकि ईशान ने फिल्म "बियॉन्ड द क्लॉउड्स" से इंडस्ट्री में कदम रखा था। ट्रेलर लॉन्चिंग से पहले ईशान और जाह्नवी कपूर को मस्ती के मूड में देखा गया।
Created On :   11 Jun 2018 2:59 PM IST