किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर हुआ रिलीज, सलमान खान के इस वन लाइनर ने लूट ली महफिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'इंसानियत में बड़ा है दम, वन्दे मातरम', यह डायलॉग आपको जल्द ही बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म में सुनने को मिलेगा। लेकिन ये तो हमारी तरफ से एक टीजर है, अगर आप फिल्म का ट्रेलर देखेंगे तो यह सीटी बजाने पर मजबूर करने वाले डॉयलोग्स से भरा हुआ है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का इंतजार फैंस फिल्म की अनाउंसमेंट के दिन से कर रहे हैं। भाईजान की ये फिल्म ईद के दिन रिलीज होने वाली है। लेकिन सल्लू भाई ने ट्रेलर रिलीज कर फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर एक्शन और रोमांस से भरपूर है। इस दौरान सलमान खान उसी केरैक्टर में नजर आ रहे हैं, जिनमें उनके फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। फिल्म में उनकी तकरार साउथ के सुपर विलन जगपत्थि बाबू से देखने को मिलेगी।
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2023
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपने शानदार और एक से बढ़कर एक स्टार कास्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा में है। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान ने अपने लंबे बाल और स्वैग से सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि सलमान की इस अपकमिंग फिल्म के अब तक 5 गाने रिलीज हुए हैं, जिसे लोगों ने पसंद भी किया है। अब मेकर्स इस फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुट गए हैं।
5 गाने हो चुके हैं रिलीज
बता दें कि, फैंस को सरप्राइज देते हुए सलमान खान ने अपनी फिल्म का टीजर पठान के साथ थिएटर में रिलीज किया। जिसके बाद से ही उनके फैंस फिल्म का इंतजार कर रहें थे। वहीं, अब किसी का भाई किसी की जान रिलीज के बेहद पास आ गई है। फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को बेहद पसंद आया है। वहीं अब तक फिल्म के पांच गाने रिलीज हो चुके हैं। इसमें दो रोमांटिक गाने हैं- नाइयो लगदा और जी रहे थे हम। वहीं दो अपबीट सॉन्ग हैं- बिल्ली बिल्ली और साथ ही येंतम्मा एक बतुकम्म सॉन्ग है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट को साउथ स्टाइल में देखा जा सकता है।
ईद के दिन धमाल मचाएंगे सलमान
डायरेक्टर फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ, ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह, जगपत्थि बाबू ,टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, साउथ स्टार वेंकटेश, पंजाबी एक्टर जस्सी गिल, पलक तिवारी और भूमिका चावला के साथ कई स्टार्स काम कर रहे हैं। ये फिल्म सलमान की तरफ से फैंस के लिए ईद का तोहफा है। 21 अप्रैल 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।
Created On :   10 April 2023 6:03 PM IST