एक वीडियो हिट होने के बाद पाकिस्तानी इंफ्लूएंजर के बढ़े भाव, फैन्स को किया भद्दा इशारा, गुस्साए फैन्स ने कहा- "फेम मिलते ही औकात दिखा दी"
डिजिटल डेस्क, लाहौर। सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियोज देखी और पोस्ट की जाती है। लेकिन कई बार एक नॉर्मल की पोस्ट या वीडियो लोगों को इतना पसंद आ जाती है कि वीडियो रातों-रात पूरी दुनिया में वायरल हो जाती है। ऐसी ही एक पाकिस्तानी गर्ल आयशा का डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आयशा स्वर कोकिला लता दीदी के एक गाने "मेरा दिल ये पुकारे...." पर डांस कर रही है। यूजर्स आयशा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन अपने किलर डांस मूव्स से वायरल होने के बाद अपने नए पोस्ट की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट फोटोज की वजह से हुई ट्रोल
दरअसल, वायरल होने के बाद आयशा को कई लोगों की हेट का सामना करना पड़ रहा था। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए आयशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से कुछ फोटोज शेयर की। आयशा ने अपने इन फोटोज में मीडिल फिंगर दिखाते हुए कैप्शन में लिखा "बिल्कुल भाई"। लेकिन इन फोटोज को देख यूजर्स ने उल्टा आयशा की ही क्लास लगा दी और फेम मिलने का घमंड करने वाला बता दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "थोड़ा सा फेम क्या मिल गया आ गए औकात पे" वहीं एक दूसरे यूजर ने आयशा का मजाक उड़ाते हुए लिखा, "बहुत ही लो बजट का एटिट्यूड है।"
एक ही वीडियो से हो गईं फेमस
बता दें कि, 18 साल की आयशा कोई सेलिब्रिटी या मॉडल नहीं हैं बल्कि कुछ दिनों पहले आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में आयशा एक वेडिंग फक्शन में लता मंगेशकर जी के "मेरा दिल ये पुकारे...." क्लासिक गाने पर किलर मूव्स देते हुए डांस करती नजर आ रही हैं। आयशा के इस डांस वीडियो को भारत और पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाने लगा और आयशा रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई। वीडियो वायरल होने के बाद आयशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 6 लाख फॉलोवर्स हो गए।
Created On :   29 Nov 2022 6:59 PM IST