पाक में सल्लू की 'ट्यूबलाइट' डिम

tubelight will not release in pak
पाक में सल्लू की 'ट्यूबलाइट' डिम
पाक में सल्लू की 'ट्यूबलाइट' डिम

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सलमान खान की फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर जहां दुनियाभर में रिलीज हो रही है, वहीं पकिस्तान में यह (कम रोशनीदार) 'डिम' हो गई है. इसका कारण पाक में इसका रिलीज न हो पाना है. फिल्म कि रिलीज को ईद के मौके पर पाकिस्‍तान में टाल दिया गया है.

सलमान खान फिल्‍म्‍स के सीईओ और 'ट्यूबलाइट' के को-प्रोड्यूसर अमर बूताला ने कहा कि सलमान खान कि फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' दुनियाभर में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. 'बजरंगी भाईजान' के सकारात्‍मक संदेश के बाद सलमान खान की फैन फॉलोइंग पाकिस्‍तान में भी काफी बढ़ी है. लेकिन सलमान के पाकिस्तानी फैन्स को फिल्म की रिलीज का अभी थोडा इन्तजार करना पड़ सकता है. वैसे तो हम पाकिस्‍तान में 'ट्यूबलाइट' को रिलीज करने के उम्‍मीद कर रहे हैं. इस दिशा में हम पूरे प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वहां का कानून जो तय करेगा हम उसकी इज्‍जत करेंगे. इस खबर की जानकारी ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने अमर का यह बयान ट्विटर पर शेयर करके दी.

Created On :   15 Jun 2017 8:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story