क्वारंटीन स्पेशल वीडियो के लिए एकजुट हुए टीवी कलाकार
By - Bhaskar Hindi |1 May 2020 2:31 PM IST
क्वारंटीन स्पेशल वीडियो के लिए एकजुट हुए टीवी कलाकार
मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। सायंतनी घोष, बरखा सेनगुप्ता, गुरदीप पुंज, शुभांगी अत्रे, देबिना बनर्जी जैसे कलाकार हमारा इंडिया संगीत वीडियो के लिए एक साथ आए हैं। इसके माध्यम से कोविड-19 संकट के खत्म होने के बाद उज्जवल भविष्य को दिखाया गया है।
इस गाने को बनाने में गायक-कंपोजर हार्दिक टेलर का सहयोग डीजे शैडो दुबई ने किया है।
हार्दिक ने कहा, इस लॉकडाउन में कुछ दिलचस्प करने के लिए मेरे दिमाग में यह विचार आया। डीजे शैडो को विचार पसंद आया और हमने सहयोग किया। इस पहल में हमें समर्थन देने के लिए बियॉन्ड म्यूजिक, स्लैश प्रोडक्शन और सभी कलाकारों का धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें।
इस गाने को हार्दिक ने गाया और कंपोज किया है, वहीं डीजे शैडो दुबई ने इसे संगीत दिया है। इसके गीतकार तृषांग टेलर हैं।
यह गाना एक मई को रिलीज हुआ है।
Created On :   1 May 2020 8:01 PM IST
Tags
Next Story