टीवी सीरियल 'महाकाली' के एक्टर गगन और अरिजित की कार एक्सीडेंट में मौत

TV serial Mahakali actor Ghagan and Arijit died in car accident
टीवी सीरियल 'महाकाली' के एक्टर गगन और अरिजित की कार एक्सीडेंट में मौत
टीवी सीरियल 'महाकाली' के एक्टर गगन और अरिजित की कार एक्सीडेंट में मौत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी सीरियल "महाकाली" में इंद्र और नंदी का किरदार निभाने वाले एक्टर गगन कंग और अरिजित लवानिया की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। ये दोनों कलाकार उमरगांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पिछले दो दिनों से लगातार शूटिंग कर रहे थे और शनिवार की सुबह ही पैकअप करके वापस आ रहे थे। गगन ड्राइव कर रहे थे। हादसा कार का एक कंटेनर से भिड़ने की वजह से हुआ। शो की को-एक्टर निकिता शर्मा ने मीडिया को बताया, "हमें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान इनकी फै‍मिली को ये दुख सहने की क्षमता दें।" कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना दर्दनाक रहा होगा।

बता दें कि उमरगांव से  मुंबई की दूरी काफी ज्यादा है और ऐसे में हर रोज काफी एक्टर्स इस रोड से गुजरते हैं। नींद पूरी न होने और टाइट शेड्यूल की वजह से ऐसा हादसा हुआ है। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पालघर मनोर कस्बे के पास गगन नियंत्रण खो बैठे और कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ गयी। दोनों एक्टर्स के अलावा गगन का सहायक भी कार में मौजूद था। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 

Created On :   20 Aug 2017 8:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story