सीरियल 'ये है मोहब्बतें' कहने वाला है अलविदा, इमोशनल हुए करण पटेल

TV Serial Yeh Hai Mohabbatein Off Air, Karan Patel Gets Emotional
सीरियल 'ये है मोहब्बतें' कहने वाला है अलविदा, इमोशनल हुए करण पटेल
सीरियल 'ये है मोहब्बतें' कहने वाला है अलविदा, इमोशनल हुए करण पटेल

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एकता कपूर का फेमस टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक रहा है। इस सीरियल में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। शो में दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन अब दोनों की कैमिस्ट्री देखने को नहीं मिल पाएंगी। क्योंकि जल्द ही यह शो बंद होने वाला है। ऐसे में इस सीरियल में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर करण पटेल काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक इमोशनल पोस्ट लिखकर साझा किया। 

पोस्ट में करण ने लिखा कि 'हर अच्छी चीज एक ना एक दिन खत्म हो ही जाती है। अब शो ये है मोहब्बतें को बाय कहने का समय आ गया है। मेरे लिए ये केवल एक शो नहीं है। ये मेरे लिए घर है। जहां मेरा परिवार और दोस्त हैं। यहां पर मुझे अली, अभिषेक, संग्राम और राज जैसे भाई मिले, सबसे महत्वपूर्ण ससुरजी। 6 साल का ये कनेक्शन शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

As they say, all good things come to an end, and so, it’s time to say goodbye to our beloved show Yeh Hai Mohabbatein. For me, it wasn’t just a show, it was a place where I found a home outside of home and friends who are now my family. I found brothers for life in Aly, Abhishek, Sangram and Raj and most importantly my father-in-law. This 6 year-long connection with the show and the people cannot be expressed in words. We started off with a simple yet strong concept and little did we know that it would be so well accepted by the audience. Raman Bhalla became a household name, and so did I. And I am eternally grateful to everyone who made Raman Bhalla aka Raavan Kumar as Ishita (Divyanka) says, a character that I will keep with me forever. This show has made me a better person. I have experienced playing a father on screen for 6 years, so when the time comes, I feel I will be ready to accept fatherhood with open arms in real life. I can’t thank Ekta Kapoor enough for believing in me to portray this role and most importantly, I want to thank the fans of Raman and Ishita who kept loving us unconditionally. Like I have always said, Yeh Hai Mohabbatein, Tum Ho Mohabbatein. Lots of Love, Karan Patel / Raman Bhalla

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

करण ने लिखा कि 'हमने एक सिंपल लेकिन स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट के साथ शुरुआत की, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। रमन भल्ला को घर-घर में पहचान मिली। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे रमन भल्ला उर्फ रावण कुमार (जो कि दिव्यांका कहती है) बनाया। इस शो ने मुझे अच्छा इंसान बनाया। मुझे ऑन स्क्रीन 6 साल की बच्ची के पिता का किरदार निभाने का एक्सपीरियंस मिला। मुझे लगता है कि मैं रियल लाइफ में भी फादरहुड के लिए तैयार हूं।'

'मैं एकता कपूर का जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है। उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया। रमन और इशिता के फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। करण पटेल की तरफ से बहुत सारा प्यार।'

बता दें इस ​सीरिलय को लोगों ने काफी पसंद किया। एक समय पर यह टीआरपी लिस्ट में टॉप पर भी था। अब शो के मेकर्स इसका स्पिन ऑफ ये है चाहतें लेकर आ रहे हैं। स्पिन ऑफ का फर्स्ट प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। इसे भी काफी पसंद किया गया। 

Created On :   7 Dec 2019 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story