टीवी स्टार एली गोनी ने बिग बॉस-14 का हिस्सा बनने से किया इनकार

TV star Eli Gony refuses to be part of Bigg Boss-14
टीवी स्टार एली गोनी ने बिग बॉस-14 का हिस्सा बनने से किया इनकार
टीवी स्टार एली गोनी ने बिग बॉस-14 का हिस्सा बनने से किया इनकार
हाईलाइट
  • टीवी स्टार एली गोनी ने बिग बॉस-14 का हिस्सा बनने से किया इनकार

मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता एली गोनी ने साफ कर दिया है कि वह बिग बॉस के आगामी सीजन का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह एक वेब सीरीज के लिए अनुबंध कर चुके हैं।

ये हैं मोहब्बतें के अभिनेता गोनी ने कहा, मैं बिग बॉस नहीं कर रहा हूं। बिग बॉस का फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट शानदार है और इस सीजन में भी यह कमाल करेगा। हो सकता है कि भविष्य में मैं इसे करूं।

ऐली वेब सीरीज जिद कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस सीरीज में अमित साध हैं। ऐली इसे बड़ा अवसर मानते हैं।

उन्होंने कहा, इसमें अमित साध हैं, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। उनके काम को वेब प्लेटफॉर्म पर बहुत पसंद किया गया है।

सीरीज सेना की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसके लिए ऐली वजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं वर्कआउट करने के साथ-साथ मिश्रित मार्शल आर्ट भी कर रहा हूं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर उन्होंने कहा, इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे रचनात्मक काम कर सकते हैं। मैंने टेलीविजन पर कभी लीड रोल नहीं किया है। मुझे लगता है कि ओटीटी पर एक अभिनेता को फ्रीहैंड मिलता है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   17 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story