दया भाभी की हुई 'गोद भराई', देखिए कौन-कौन पहुंचा ?

tvs famous daya bhabhi expecting her first child,see the baby shower photos
दया भाभी की हुई 'गोद भराई', देखिए कौन-कौन पहुंचा ?
दया भाभी की हुई 'गोद भराई', देखिए कौन-कौन पहुंचा ?

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की दया भाभी काफी दिनों से शो में दिखाई नहीं दे रही हैं। दरअसल दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं और इसी वजह से उन्होंने शो से ब्रेक लिया है। दिशा अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही है। वो प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में प्रवेश कर चुकी है। हाल ही में दिशा के मुंबई स्थित घर पर गोद भराई की रस्म निभाई गई। इस रस्म में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

ये बी पढ़े- फैशन ब्रांड ने हसीना पारकर के खिलाफ किया केस दर्ज

इस फंक्शन में दिशा ने सिर्फ परिवार के लोगों और खास दोस्तों को न्यौता दिया गया था। खबरों की मानें तो दिशा की बेबी शावर सेरेमनी दो दिन मनाई गई। जिसमें से एक दिन सांझी सेरेमनी रही, जबकि दूसरे दिन श्रीमंत विधि सेरेमनी रही। इस मौके पर "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की टीम भी मौजूद थी। वहीं शो की स्टारकास्ट ने सेरेमनी के बाद क्लब हाउस पर लंच किया। दिशा अपने बेबी शावर में बेहद पारंपरिक तरीके से तैयार हुईं थीं। 39 साल की दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के बेस्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी की थी।

इन शोज में काम कर चुकी हैं "दया"

  • टीवी सीरियल्स ही नहीं, दिशा बॉलीवुड की "कमसिन : द अनटच्ड" (1997)
  • "फूल और आग" (1999), "देवदास" (2002)
  • दिशा "खिचड़ी" (2004) और "इंस्टेंट खिचड़ी" (2005 ) में भी नजर आ चुकी हैं।
  • "मंगल पांडे : द राइजिंग" (2005)
  • "सी कंपनी" (2008) 
  • "जोधा अकबर" (2008) में जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

 

Created On :   3 Oct 2017 1:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story