अमरनाथ हमले से गुस्से में अक्षय-अनुपम, पढ़िए सेलेब्स ने क्या लिखा

Tweet on the amarnath yatra
अमरनाथ हमले से गुस्से में अक्षय-अनुपम, पढ़िए सेलेब्स ने क्या लिखा
अमरनाथ हमले से गुस्से में अक्षय-अनुपम, पढ़िए सेलेब्स ने क्या लिखा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि हमले के बाद भी आतंक पर आस्था एक बार फिर भारी पड़ गई और अमरनाथ बेस कैंप से 3 हजार श्रद्धालु रवाना हो गए। वहीं फिल्मी हस्तियों ने हमले की कड़ निंदा की है। अक्षय से लेकर अनुपम खेर तक सभी ने हमले को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला।

akshayanupam

farhan_1huma

Created On :   11 July 2017 8:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story