ये 'टॉयलेट' करते ट्विंकल ने किसे रंगे हाथों है पकड़ा? 

twinkle have caught red handed a man,whos doing toilet openly
ये 'टॉयलेट' करते ट्विंकल ने किसे रंगे हाथों है पकड़ा? 
ये 'टॉयलेट' करते ट्विंकल ने किसे रंगे हाथों है पकड़ा? 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ट्विंटल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इंटरव्यू हो रियल लाइफ वो हमेशा बोल्ड जवाब और बोल्ड अंदाज में ही जवाब देती हैं। हाल ही में ट्विंटल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने एक शख्स को रंगे हाथों खुले में शौच करते पकड़ा। फोटो पर ट्विंकल ने एक कैप्शन में लिखा है "ये टॉयलेट एक प्रेमकथा पार्ट-2 का पहला सीन है"।

आपको बता दें ट्विंकल अपने पति अक्षय खन्ना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "टॉयलेट- एक प्रेम कथा"  की सक्सेस से काफी खुश हैं और लगातार इसकी सफलता के अपडेट्स भी फैंस से शेयर कर रहीं है। 

फिल्म ने जबरदस्त कामियाबी हासिल की है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 96 करोड़ की कमाई की है। जल्द ही यह सौ करोड़ का आकंड़ा भी छू लेगी।
 

Created On :   19 Aug 2017 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story