एक्ट्रेस रूपाली के साथ सरेआम गाली-गलौच और बदसलूकी, दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्सोवा पुलिस ने एक्ट्रेस रूपाली गांगुली से गाली गलौज और उसकी कार का कांच पत्थर मारकर तोड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से पहचान कर दबोचा। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
रुपाली किसी काम से खुद कार ड्राइव करते हुए जा रहीं थीं। इसी दौरान ट्रैफिक में अटकीं एक्ट्रेस ने कार आगे बढ़ाने की कोशिश की तो सामने खड़ी मोटर साइकल पर हल्की टक्कर लग गई। रूपाली ने मोटर साइकल पर सवार दोनों लोगों से इसके लिए माफी मांगी। लेकिन नाराज आरोपियों ने उनसे गालीगलौज और बतदमीजी से बात करनी शुरू कर दी।
आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पत्थर मारकर रुपाली की कार का शीशा तोड़ दिया और फरार हो गए। रूपाली की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने आईपीसी की धारा 509, 427 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   5 Aug 2018 3:16 PM IST