टायरा बैंक्स बेटे को देती हैं हर आकार के लोगों से प्यार करने की सीख
- टायरा बैंक्स बेटे को देती हैं हर आकार के लोगों से प्यार करने की सीख
लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व सुपरमॉडल टायरा बैंक्स अपने चार साल के बेटे योर्क को हर प्रकार के और हर आकार वाले शरीर के इंसानों से प्यार करना सिखा रही हैं।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, गुड मॉर्निग अमेरिका पर आने के दौरान टायरा ने अपने बेटे के साथ रिश्ते को लेकर कई बातें साझा करने के साथ ही काम की परियोजनाओं पर भी चर्चा किया।
टायरा ने कहा, मैं अपने बेटे को हर आकृति वाले इंसानों से प्यार करना सिखा रही हूं।
इसके अलावा उन्होंने अपने बिजनेस मॉडललैंड को लेकर भी चर्चा की।
टायरा ने कहा, अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 180 देशों में है, यह इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला रियलिटी शो है, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बस इतने लोगों को ही मौका दिया है। यह वक्त है कि दरवाजा फिर से खोला जाए और लोगों को खुद को खूबसूरत महसूस करने का मौका दिया जाए। मैंने मॉडललैंड को एक ऐसी जगह के रूप में बनाया है जहां आप आकर मॉडलिंग फैंटसी को जी सकते हैं।
Created On :   26 Feb 2020 3:00 PM IST