वर्दी वाले किरदारों से व्यक्तित्व में आया निखार : अमित साध
- वर्दी वाले किरदारों से व्यक्तित्व में आया निखार : अमित साध
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध वर्दी वाले किरदारों को निभाना बहुत पसंद करते हैं। ब्रेथ में एक पुलिस की भूमिका को निभाने के बाद अब वह अवरोध नामक एक दूसरे डिजिटल शो में मेजर टैंगो के किरदार को निभाते नजर आएंगे।
अमित कहते हैं, इन शख्सियतों के किरदार को निभाने से मेरे व्यक्तित्व में बदलाव आया है। इनके प्रति मेरा सम्मान अब और भी ज्यादा बढ़ गया है।
वह आगे कहते हैं, यह पेशा कुछ ऐसा है, जिनमें काम करने वाले बहादुर लोग अपने वतन और इसमें रहने वाले अपने लोगों को तो बचा लेते हैं, लेकिन ये अपने करीबियों की रक्षा नहीं कर पाते हैं। इन किरदारों को निभाने से मेरे अंदर अनुभव करने की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ गई है। ज्यादा महसूस करो और दिखावा कम करो-अब यही मेरा मूल मंत्र है।
अमित ऑपरेशन परिंदे का भी एक हिस्सा हैं, जो कि एक वेब शो है।
Created On :   8 March 2020 5:00 PM IST