By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 3:50 PM IST
टीम डिजिटल, पोरबंदर. गुजरात के एक ठेले वाले ने कस्टमर्स को लुभाने के लिए 100 रूपए में अनलिमिटेड गोलगप्पे का ऑफर दिया है. इस ऑफर से उसके पास कस्टमर्स की भीड़ लग गयी है.
यहाँ गोलगप्पे का स्टाल लगाने वाले रवि जगदम्बा को यह आईडिया रिलायंस के धन धना धन ऑफर से आया. उन्होंने अपने कस्टमर्स को 2 ऑफर्स दिए हैं- अगर कोई किसी दिन अनलिमिटेड गोलगप्पे खाना चाहे तो उसे 100 रूपए देने होंगे. अगर कोई पूरे महीने की अनलिमिटेड बुकिंग करवाना चाहे तो वह 1000 रूपए में बुकिंग करवा सकता है. रवि ने अपने स्टाल का नाम भी जिओ रखा है.
]]>
Created On :   22 May 2017 2:35 PM IST
Next Story