देशभक्ति के जज्बे से भरी है फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपकमिंग फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण देशभर के सिनेमाघरों में 25 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन में स्टार कास्ट लगी हुई हैं। यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है। पहले फिल्म की रिलीज डेट अटकती रही, फिलहाल फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता जॉन अब्राहम, अभिनेत्री डायना पेंटी और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय मीडिया के साथ शेयर की। अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म बहुत दिलचस्प है। फिल्म की स्क्रिप्ट भी बहुत अच्छी है। अभिषेक का यह आइडिया बहुत बढ़िया लगा, इसलिए यह फिल्म करने का फैसला किया। दर्शक के रूप में इस फिल्म को देखा, मैंने फिल्म को एंजॉय किया। कोई मुझसे पूछे कि फिल्म में दिलचस्पी है या नहीं? तो मेरा जवाब हाँ है।
अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा, एक स्टोरी के तौर पर मुझे इसे पढ़ने पर बहुत गर्व महसूस हुआ। मुझे एहसास हुआ कि ये बहुत रोमांचक था। बहुत सारी चीजें मुझे पता में नहीं पता थी, लेकिन जब स्क्रिप्ट को पढ़ा तो बहुत गर्व महसूस हुआ। मैं देश की सेवा कर रहे सैनिकों का बहुत सम्मान करती हूं। परमाणु की कहानी से "मेरी भावनाएं और दोगुनी हो गईं। वही डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने कहा कि फिल्म पोखरण यह किसी भी राजनीतिक दल के बारे में नहीं है। फिल्म में हमने असली फुटेज का यूज किया है, पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रोल में नहीं है। ये एक ट्रिब्यूट फिल्म है। फिल्म में एक राष्ट्रवादी स्वर है, लेकिन यह एक मनोरंजक और कर्मशियल फिल्म है। इस फिल्म को देखकर आप देश के प्रति गर्व महसूस करेंगे।
इससे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम और डायना पेंटी ने मंगलवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपनी फिल्म "परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन" का प्रमोशन किया। जॉन और डायना ने खुली जीप में दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूमकर अपनी फिल्म को प्रमोट किया। इस दौरान फैन्स की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान अभिनेत्री डायना पेंटी बेहद प्यारी नजर आ रही थीं।
विवाद के चलते चर्चाओं में रही परमाणु
यह फिल्म काफी दिनों से चर्चाओं में हैं। लेकिन निर्माताओं के झगड़े के चलते फिल्म की रिलीज डेट अटकती रही, फिलहाल यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 25 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को क्रिआज एंटरटेनमेंट और जे ए एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में जॉन और डायना के अलावा बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी 1998 में पोखरण में हुए न्यूक्लियर टेस्ट को बयां करती है। इस परीक्षण के बाद ही भारत न्यूक्लियर स्टेट बन सका था। हाल ही में देशभक्ति के जज्बे को दिखाती ‘राजी’, ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्में कई फिल्मों को हम देख चुके हैं, लेकिन जॉन ‘परमाणु’ के जरिए उस घटना को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं, जिसे दुनिया से छिपकर भारत ने अंजाम दिया था।
Created On :   24 May 2018 11:14 AM IST