कपड़े छोड़ कांच के टुकड़ों से उर्फी जावेद ने छुपाया अपना जिस्म, शीशों से ढंका चेहरा, फिक्र में डूबे फैन्स ने कहा- देखना कहीं चोट न लग जाए

Urfi set fire again, wore a dress made of glass
कपड़े छोड़ कांच के टुकड़ों से उर्फी जावेद ने छुपाया अपना जिस्म, शीशों से ढंका चेहरा, फिक्र में डूबे फैन्स ने कहा- देखना कहीं चोट न लग जाए
कांच की 'उर्फी' कपड़े छोड़ कांच के टुकड़ों से उर्फी जावेद ने छुपाया अपना जिस्म, शीशों से ढंका चेहरा, फिक्र में डूबे फैन्स ने कहा- देखना कहीं चोट न लग जाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में अपने अतरंगी कपड़ों के चलते खास पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद का अभी भी अपने फैंस को सरप्राइज देने का सिलसिला जारी है। वैसे तो वह हर ड्रेस ही यूनिक पहनती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने ऐसा काम किया है, जो कल्पनाओं से भी परे है। लगता है उर्फी को एक्सपेरिमेंटेशन का इतना शौक चढ़ गया है कि कपड़ों के मामले में वह अब कुछ नॉर्मल पहन ही नहीं पाएंगी या ऐसा भी कहा जा सकता है कि नॉर्मल उन्हें पसंद ही नहीं है। 

पहनी कांच से बनी ड्रेस ...

जी हां, आपने सही पढ़ा आप कांच से बनी ड्रेस पहनने की सोच भी नहीं सकते लेकिन उर्फी ने इसे मुमकिन कर दिखाया है। उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको डरा दिया है। वीडियो में उर्फी ने चेहरे पर कांच का बना मास्क पहना हुआ है। उन्होंने कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों से बने मास्क से चेहरे को पूरी तरह ढंक लिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ा रिस्क लेते हुए पूरी बॉडी को भी कांच के टुकड़ों से कवर किया। इसके अलावा इस वीडियो में उन्होंने जीन्स को भी अनबटन किया और नेल्स पर ऑरेंज कलर की नेल पॉलिश है। इससे पहले उन्होंने सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहनी थी। वैसे उर्फी ने जो किया है वह शायद वही कर सकती थी। वरना आम आदमी तो कांच चुभने के डर से कभी ऐसा कुछ ट्राय करने की सोचे ही ना। 

सब हुए हैरान!

उर्फी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दर्द-ए-डिस्को गाने के साथ डाला है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दर्द-ए-डिस्को! इसमें क्या मेकअप हेयर क्रेडिट दूं।" यूजर भी उनकी वीडियो पर उनकी ड्रेस की तरह ही कमेंट कर रहे हैं। उर्फी का वीडियो देखने के बाद कोई उन्हें फीमेल राज कुंद्रा बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ये क्या देख लिया। 

Created On :   24 Sep 2022 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story