hows the josh ऐसे आया यह फेमस डॉयलाग, इसके पीछे है एक खूबसूरत कहानी

hows the josh ऐसे आया यह फेमस डॉयलाग, इसके पीछे है एक खूबसूरत कहानी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सर्जीकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म, उरी द सर्जीकल स्ट्राइक के फेमस डॉयलाग "हाउ इज द जोश" को खूब पंसद किया। बच्चों की जुबान पर यह डॉयलाग चढ़ा हुआ है। इतना ही बजट 2019 के दौरान भी संसद में नेताओं ने "हाउ इज द जोश" के जोर जोर से नारे लगाए ​थे। क्या आप जानते है कि इस कदर धूम मचाने वाला यह डॉयलाग आया कहां से। हाल ही में इस डॉयलाग से रिलेटेड किस्सा, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने शेयर किया। 

आपको बता दें कि यह फिल्म 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सर्जीकल स्ट्राइक पर आधारित है। विक्की कौशल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के डॉयलाग "हाउ इज द जोश" को नरेंद्र मोदी तक इस्तेमाल कर चुके है। 

आदित्य ने बताया कि यह लाइन उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए ली थी। इस डॉयलाग के पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने बोला कि "मेरे कुछ दोस्त डिफेंस बैकग्राउंड से हैं, उनके साथ कई बार में आर्मी क्लब भी जाया करता था। दिल्ली में एक जगह थी, जहां हम क्रिसमस या नए साल की पार्टी करने किया करते थे। तब इस लाइन का इस्तेमाल एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर किया करते थे। वे सभी को लाइन में लगाकर यह डॉयलाग बोलते थे। उनके हाथ में एक चॉकलेट होती थी।"

"रिटायर्ड ब्रिगेडियर हमसे पूछते "हाउ इज द जोश?" और हम लोग जवाब में कहते "हाई सर!" जिस बच्चे की आवाज सबसे तेज होती थी, उसे वह चॉकलेट मिलती थी। मैं खाने का बहुत शौकीन रहा हूं इसलिए मैं बहुत जोर से चिल्लाता था और वह चॉकलेट मुझे मिल जाती थी।"

"यह डॉयलाग उन्हीं पुरानी यादों से लिया गया है, लेकिन मुझे पता नहीं था कि इस डॉयलाग को इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मैंने सुना है कि सेना में बहुत कम लोग इस डॉयलाग का इस्तेमाल करते हैं। यह ऐसी चीज नहीं है, जिसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाए। मैंने इस डायलॉग का इस्तेमाल फिल्म में सही तरीके से किया है और अब यह डायलॉग एक अलग स्तर पर पहुंच गया है।"

आदित्य ने बताया कि उन्होंने जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की, तभी मन बना लिया था इस डॉयलाग को इस्तेमाल करने का। मेरी याद में बसे इस डॉयलाग को बाहर निकालने के लिए यही एक सही फिल्म थी।" 

Created On :   7 Feb 2019 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story