सफेद कॉरसेट में उर्वशी ने किया खुद को फ्लॉन्ट

Urvashi flaunted herself in a white corset
सफेद कॉरसेट में उर्वशी ने किया खुद को फ्लॉन्ट
सफेद कॉरसेट में उर्वशी ने किया खुद को फ्लॉन्ट

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में उर्वशी रौतेला उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने तमाम पोस्ट व वीडियोज से अपने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करती रहती हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर अकसर सक्रिय रहकर अपने निजी व पेशेवर जिंदगी की झलकियां फॉलोअर्स संग साझा करती रहती हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक नई तस्वीर को साझा की जिसमें वह लेस से सजे हुए एक व्हाइट कॉरसेट के साथ हॉट पैंट व व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं। मालूम पड़ता है कि उनकी यह तस्वीर उनकी बालकनी में ली गई होगी।

अपने तस्वीर के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, मैं एक चुंबकीय आवृत्ति हूं और मैं हर उस चीज को आकर्षित करती हूं, जो मेरे लिए बनी है।

उर्वशी की यह तस्वीर उनके प्रशंसकों को खूब भा रही है।

इसके अलावा, उर्वशी ने हाल ही में ब्लैक स्विमसूट में भी अपनी एक तस्वीर साझा की थी और इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वह पूल में तैरती हुई लजीज ब्रेकफास्ट का आनंद लेती हुई दिखीं।

Created On :   14 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story